More
    HomeHindi Newsबार-बार कोहली के स्ट्राइक रेट पर क्यों उठते हैं सवाल?

    बार-बार कोहली के स्ट्राइक रेट पर क्यों उठते हैं सवाल?

    इस वक्त भारत में आईपीएल खेला जा रहा है। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली इस आईपीएल में शानदार फार्म में चल रहे हैं और ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं। विराट कोहली अब तक पांच मैचों में 316 रन बना चुके हैं जिसमें दो अर्धशतक और एक शतक शामिल है और उनका स्ट्राइक रेट 147 का है।

    वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम का कोई भी खिलाड़ी विराट कोहली का उस तरीके सहयोग नहीं कर पा रहा है कि विराट कोहली अपनी टीम को मैच जिता सके। अकेले एक खिलाड़ी टीम को मैच नहीं जिता सकता है यह क्रिकेट देखने वाला हर फैंस जानता है। लेकिन इन सबके बावजूद एक वर्ग ऐसा है जो लगातार विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठा रहा है और दूसरे दूसरे खिलाड़ियों का समर्थन कर रहा है।

    विराट कोहली के खिलाफ लगातार चलाया जा रहा एजेंडा

    विराट कोहली की बात की जाए तो विराट कोहली ने जब से एशिया कप 2022 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फॉर्म में वापसी की है उसके बाद से विराट कोहली के आसपास भी कोई भी बल्लेबाज नहीं आ पाया है। विराट कोहली हर फॉर्मेट में जमकर रन बना रहे हैं। आईपीएल में भी युवा खिलाड़ी तक उनके करीब नहीं पहुंच पा रहे है लेकिन विराट कोहली के खिलाफ लगातार एजेंडा चलाया जा रहा है और कोशिश की जा रही है कि विराट कोहली की जगह आगामी T20 विश्व कप की टीम में ना बने।

    लगातार मीडिया लॉबी और सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग करवाया जा रहा है कि विराट कोहली का स्ट्राइक रेट धीमा है। जबकि उनके जैसा तेज गति से रन बनाने वाला खिलाड़ी फिलहाल नजर नहीं आ रहा है जो इनिंग को बिल्ड करना भी जानता है और बड़े मैच जिताना भी जानता है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments