More
    HomeHindi Newsपर्थ टेस्ट में कौन होगा टीम इंडिया का ओपनर?

    पर्थ टेस्ट में कौन होगा टीम इंडिया का ओपनर?

    भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन पर्थ में होने वाले पहले मुकाबले से पहले अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध है या नहीं। क्योंकि रोहित शर्मा निजी कारण की वजह से इस टेस्ट मैच से अपना नाम वापस ले सकते हैं। ऐसे में भारत का ओपनर रोहित शर्मा की जगह कौन होगा इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं।

    केएल राहुल और ईश्वरन में किसे मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका?

    पर्थ टेस्ट मैच की बात की जाए तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन दोनों को जगह मिली है और केएल राहुल को तो इंडिया ए की टीम की ओर से खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया भेज भी दिया गया है और केएल राहुल पहली पारी में फ्लॉप भी हो गए हैं। और साथ में अभिमन्यु ईश्वरन भी तीन पारियों में फ्लॉप हो चुके हैं। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों में से किसे ओपनिंग में मौका मिलेगा।

    अभिमन्यु ईश्वरन की तकनीक देखकर ऐसा लग रहा है कि ऑस्ट्रेलिया में उनका सरवाइव करना बेहद मुश्किल लग रहा है। और केएल राहुल पहले भी ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर ओपनिंग में बल्लेबाजी कर चुके हैं। ऐसे में पर्थ टेस्ट मैच में हो सकता है यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ही पारी की शुरुआत करते नजर आए।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments