भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 22 नवंबर से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। उस टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है। क्योंकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर पीटीआई ने यह खबर ब्रेक की है कि रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों की वजह से पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच को मिस कर सकते हैं।
रोहित शर्मा को लेकर यह कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा ने यह जानकारी बीसीसीआई के अधिकारियों और चीफ सिलेक्टर को बता दी है कि अगर उनका काम समय पर पूरा नहीं हो पाया तो पर्थ टेस्ट मैच के लिए वो शायद ही उपलब्ध हों। ऐसे में रोहित शर्मा अगर पर्थ टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो टीम इंडिया को एक नया कप्तान उस टेस्ट मैच के लिए ढूंढना होगा और उसमें जसप्रीत बुमराह सबसे बड़े दावेदार के तौर पर सामने आ रहे हैं।
पर्थ टेस्ट मैच में बुमराह कर सकते हैं टीम इंडिया की कप्तानी
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर यह कहा जा रहा है कि हो सकता है रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। बुमराह ने इससे पहल इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी की थी क्योंकि रोहित शर्मा उसे वक्त कोविड का शिकार हो गए थे। ऐसे में बुमराह कप्तानी के मामले में सबसे बड़े दावेदार के तौर पर सामने आ रहे हैं।