सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, मैं समझ नहीं पा रहा कि गिद्ध किसको कह रहे हैं, क्या सरकार गिद्ध है? क्या उनको गिद्ध कह रहे जो अपने परिवार के सदस्यों को ढूँढने आए हैं? योगी ने कहा था गिद्धों को केवल लाश मिली तो सूअरों को गंदगी मिली, आस्थावान को पुण्य मिला और भक्तों को भगवान मिले।
गिद्ध किसे कहा, सरकार या जनता.. अखिलेश यादव ने योगी से पूछा
RELATED ARTICLES