भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बतौर कप्तान अभी प्रदर्शन बेहद निराशाजनक चल रहा है। रोहित शर्मा को विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद रोहित शर्मा को टेस्ट का कप्तान भी बना दिया गया था। हालांकि रोहित शर्मा हाल ही में घर पर क्लीन स्वीप होने वाले पहले कप्तान बने हैं। लेकिन अब सवाल उठने लगा है कि रोहित शर्मा शायद ही अगले WTC में कप्तानी करते दिखाई दें। ऐसे में भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन होना चाहिए इसको लेकर भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने अपना बयान दिया है।
पंत है कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार: मोहम्मद कैफ
भारत की टेस्ट मैच में हार के बाद मोहम्मद कैफ ने अपने इंस्टाग्राम लाइव पर बातचीत करते हुए कहा कि “मौजूदा टीम से केवल ऋषभ पंत ही टेस्ट कप्तान बनने के दावेदार हैं। वह इसके योग्य है। जब भी वो खेलते हैं, उन्होंने हमेशा टीम को आगे रखा है। वो जिस भी नंबर पर खेलने आएं हैं, उन्होंने मैच जिताऊ पारी खेली है। ऋषभ ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, और साउथ अफ्रीका सभी जगह रन बनाकर खुद को साबित किया है। चाहे वह सीमिंग हो या टर्निंग ट्रैक, वह एक पूर्ण बल्लेबाज है।