लखनऊ सुपरजाएंट्स और पंजाब किंग्स की टीम के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में लखनऊ की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। लखनऊ की टीम की ओर से डेब्यू में एक ऐसे गेंदबाज ने कमाल दिखाया जिसे कोई जानता नहीं था, और अचानक से उसने डेब्यु में ही टीम को मैच भी जिता दिया और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीत लिया। इसी के साथ इस गेंदबाज ने आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद भी फेंक दी।
आखिर कौन है मयंक यादव जिन्होंने आईपीएल डेब्यु में मचा दिया तहलका
मयंक यादव की बात की जाए तो मयंक यादव दिल्ली के रहने वाले हैं और दिल्ली के लिए घरेलू सर्किट में खेलते हैं। मयंक यादव के ऊपर पहली बार नजर विजय दहिया की पड़ी थी। 2022 आईपीएल ऑक्शन से पहले विजय दहिया की मयंक यादव के ऊपर नजर पड़ी थी। और उसके बाद ऑक्शन में मयंक यादव को लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम ने खरीदा था और उस समय विजय दहिया लखनऊ की टीम के असिस्टेंट कोच थे।
विजय हजारे ट्रॉफी में मयंक यादव ने पांच मैचों में छह विकेट लिए और सेमीफाइनल में वह दिल्ली के सबसे बेहतरीन गेंदबाज भी रहे थे। मयंक यादव को पिछले साल आईपीएल में खेलने का मौका मिल जाता लेकिन वह हैमस्ट्रिंग के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए थे।
मयंक यादव ने आईपीएल डेब्यु मुकाबले में 155.8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन उनके आइडियल रहे हैं। और स्टेन ने भी उनकी काफी तारीफ की है।