More
    HomeHindi Newsन्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम के बीच किसका पलड़ा है भारी?

    न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम के बीच किसका पलड़ा है भारी?

    पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम के बीच आज कराची के मैदान पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला खेला जाना है। दोपहर 2:30 बजे से यह मुकाबला कराची के मैदान पर शुरू हो जाएगा और इसी के साथ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत भी हो जाएगी। इस आर्टिकल में हम आपके सामने न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम के बीच अब तक कितने वनडे मुकाबले खेले गए हैं और किसमें किसका पलड़ा भारी रहा है सब कुछ बताने जा रहे हैं।

    कुछ इस तरह के हैं न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम के बीच हेड टू हेड मुकाबले

    पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 118 मुकाबले खेले गए हैं। इन 118 मुकाबले में 61 बार पाकिस्तान की टीम ने बाजी मारी है तो वहीं 53 बार न्यूजीलैंड की टीम ने भी पाकिस्तान को हराया है। लेकिन इस वक्त पाकिस्तान की टीम का पलड़ा न्यूजीलैंड की टीम के ऊपर आंकड़ों के लिहाज से तो भारी है. लेकिन पिछले दो मैचों में लगातार न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान की टीम को हराया है।

    देखें आंकड़े

    कुल मुकाबले – 118
    पाकिस्तान – 61
    न्यूजीलैंड – 53
    बेनतीजा – 03
    टाई – 01

    हाल ही में न्यूजीलैंड,साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान की टीम के बीच खेली गई ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया था और एक तरफ से स्टेटमेंट दिया था कि चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के सामने कोई भी टीम हल्के में नहीं आ सकती है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments