भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। पहला टेस्ट मैच चेन्नई के मैदान पर 19 सितंबर से शुरू हो जाएगा। लेकिन उससे पहले 13 सितंबर से भारतीय टीम का चेन्नई में ही कैंप लगेगा जहां पर भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी इकट्ठा होंगे और कैंप में शामिल होंगे।
में इस आर्टिकल में हम भारतीय टीम के दो ऐसे खिलाड़ियों की चर्चा करने जा रहे हैं जिनके प्लेइंग 11 में शामिल होने पर फिलहाल प्रश्न चिन्ह बना हुआ है और वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज केएल राहुल है और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में डेब्यू करने वाले सरफराज खान है
सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ साल की शुरुआत में खेली गए टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था और तीन अर्धशतक उन्होंने लगाए थे। केएल राहुल पहले टेस्ट मैच के बाद चोटिल लोग गए थे उस टेस्ट मैच में भारतीय टीम को हर का सामना भी करना पड़ा था। और अब केएल राहुल उसके बाद वापसी करने जा रहे हैं तो किसे प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी हम इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।
प्लेईंग 11 में सरफराज से पहले खेलते हुए नजर आ सकते हैं केएल राहुल
पहले टेस्ट मैच में अगर भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो केएल राहुल प्लेइंग 11 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। क्योंकि केएल जब चोटिल हुए थे तो उन्होंने शानदार पारी खेली थी, इसलिए सरफराज खान से पहले प्लेइंग इलेवन में मध्य क्रम में केएल राहुल का पलड़ा भारी नजर आ रहा है इसलिए वो खेलते हुए नजर आ सकते हैं।