दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में विस्फोट धमाके के बाद आसमान में धुआं ही धुआं दिखाई दिया है। मौके से सफेद पाउडर भी बरामद हुआ है। इससे पहले पास में ही सीआरपीएफ स्कूल के पास भी तेज धमाका हो चुकाहै। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सफेद पाउडर की फोरेंसिंक जांच हो रही है।
धमाके के बाद मिला सफेद पाउडर.. आसमान में दिखा धुआं ही धुआं
RELATED ARTICLES