आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में अब बेहद कम समय बाकी रह गया है। 19 तारीख को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम के बीच कराची के मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड की टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने उन 4 टीमों के नाम की भविष्यवाणी कर दी है जो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।
पीटरसन ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा कि “मेरे लिए ये चुनना काफी मुश्किल है. लेकिन मिचेल स्टार्क के बाहर होने के बाद मैं कहना चाहूंगा कि भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ़्रीका और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाती नजर आ रही हैं।
आपको बता दें केविन पीटरसन ने ऑस्ट्रेलिया को अपनी 4 सेमीफाइनिलिस्ट टीम में नहीं चुना है। उसकी वजह यह है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम के ज्यादातर बड़े खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं। कमिंस,हेजलवुड और अब मिचेल स्टार्क भी चैंपियंस ट्रॉफी जब बाहर हो चुके हैं। इसी वजह से पीटरसन ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को नहीं चुना है।