आईपीएल 2025 की तैयारियां काफी समय से चल रही हैं। पिछले साल नवंबर में इसका मेगा ऑक्शन हुआ था, जिसके बाद कई बड़े नामों समेत तमाम खिलाड़ियों की टीमें बदल गईं। वहीं कुछ समय पहले बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस बात को कन्फर्म किया था कि इस बार का सीजन 21 मार्च से शुरू होगा। तभी से फैंस के बीच पूरे सीजन के शेड्यूल को लेकर जिज्ञासा शुरू हो गई थी। वहीं अब शेड्यूल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी सीजन का शेड्यूल आज या फिर जल्द ही घोषित किया जा सकता है।
इस दिन से शुरू हो सकता है आईपीएल 2025
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के पहले मैच में गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हो सकती है। इन दोनों ही टीमों ने फाइनल तक का सफर तय किया था, जिसमें श्रेयस अय्यर की कप्तानी ने खिताबी जीत दर्ज की थी और पैट कमिंस की टीम उपविजेता रही थी। ज्यादतर पिछले सीजन की फाइनलिस्ट टीमों के बीच ही नए सीजन का पहला मैच खेला जाता है। इसी वजह से इस बार का पहला मैच KKR बनाम SRH हो सकता है और इसके वेन्यू के रूप में कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम चुना जा सकता है, जो केकेआर के होम ग्राउंड है।
बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए अभी तक सभी टीमों ने अपने कप्तान भी नहीं नियुक्त किये हैं। टूर्नामेंट में शामिल 10 टीमों में से 7 के कप्तान तय हो गए हैं लेकिन दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक अपने लीडर नहीं घोषित किए हैं। हालांकि, सीजन के नजदीक आते ही ये टीमें भी अपने कप्तान घोषित कर देंगी।