19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत पाकिस्तान के कराची शहर से होनी है भारतीय टीम को अपने मुकाबले दुबई के मैदान पर खेलने हैं लेकिन उससे पहले भारतीय टीम के स्क्वाड को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है दरअसल 12 जनवरी आखिरी डेडलाइन दी गई है कि सभी टीमें अपनी टीम का ऐलान कर दें और आईसीसी को सौंप दें और इसी को लेकर टीम इंडिया के खेमे से भी बड़ी खबर सामने आई है
इस दिन हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड का ऐलान
भारतीय टीम की बात की जाए तो भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 11 जनवरी को अपनी टीम का ऐलान कर सकती है। अभी फिलहाल सिर्फ इंग्लैंड ही एकमात्र ऐसी टीम है जिसने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है। इसके अलावा किसी भी टीम ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है।
आपको बता दे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का जो सबसे बड़ा मुकाबला है वह 23 फरवरी को दुबई के मैदान पर खेला जाएगा। और यह मुकाबला पाकिस्तान के साथ है। भारतीय टीम की बात की जाए तो चैंपियंस ट्रॉफी में साल 2017 में भारतीय टीम ने लीग मैच में पाकिस्तान को हराया था। और फाइनल में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को हराकर चैंपियन ट्रॉफी का खिताब जीता था।