आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने वीडियो पोस्ट कर कहा कि सागरपुर की जनता जिस बदहाली में जीने को मजबूर है, वो बेहद दुखद और शर्मनाक है। जनता के मन में बहुत नाराजग़ी है। सडक़ें टूटी फूटी पड़ी हैं, कूड़े के ढेर लगे हैं, नल से काला-गंदा पानी आता है, टैंकर वाले पानी बेचते हैं। सीएम आतिशी यहाँ कब आएँगी आप? कुछ तो काम करो।
सीएम आतिशी कब आएंगी आप.. स्वाति मालीवाल ने दागे कई सवाल
RELATED ARTICLES