टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष रह चुके सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल उन्होंने रोहित शर्मा नहीं बल्कि टीम इंडिया के चैंपियन बनने का क्रेडिट ही अपने ऊपर ले लिया है। दरअसल सौरभ गांगुली ने कहा है कि जब मैंने रोहित शर्मा को कप्तान बनाया था तो मेरी जमकर आलोचना हुई थी और मुझे बहुत गालियां भी पड़ी थी। लेकिन अब लोग भूल गए हैं कि रोहित शर्मा को कप्तान मैंने ही बनाया था।
जीत का क्रेडिट लेने आ गए गांगुली लेकिन हर का क्रेडिट लेने सामने क्यों नहीं आए थे
आपको बता दें साल 2021 में जब विराट कोहली ने भारत की T20 कप्तानी छोड़ी थी तो रोहित शर्मा को भारत का नया कप्तान बनाया गया था। उस वक्त बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली थे और रोहित शर्मा को कप्तान उस वक्त सौरभ गांगुली ने नहीं बनाया था रोहित शर्मा एक ऑटोमेटिक विकल्प बन गए थे। क्योंकि रोहित शर्मा टीम इंडिया के उप कप्तान थे और रोहित शर्मा के अलावा कोई और विकल्प टीम इंडिया के पास उस वक्त मौजूद नहीं था इसी वजह से रोहित कप्तान बने थे।
गांगुली हर जगह यह कहते फिर रहे हैं कि लोग भूल गए हैं कि रोहित शर्मा को कप्तान मैंने ही बनाया था। और गांगुली ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 2024 का T20 विश्व कप जीत लिया है। अब सौरभ गांगुली जीत का क्रेडिट मांगने तो आ गए लेकिन जब रोहित शर्मा की कप्तानी में 2022 का T20 विश्व कप, 2023 का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला,उसके बाद भारत में खेला गया वनडे विश्व कप भारत गया था तब सौरव गांगुली इस हार की जिम्मेदारी लेने तो सामने नहीं आए थे? लेकिन जीत का क्रेडिट लेने सौरभ गांगुली सामने आ गए हैं और यह दादा की पुरानी आदत है।