हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जगहों पर बादल फटने की घटना हुई, जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान निरमंड क्षेत्र में हुआ है। बागीपुर में पीडब्ल्यूडी के दो पुल बह गए। श्रीखंड महादेव यात्रा के बेस कैंप के पास भी बादल फटा, वहां 8-9 घर बह गए। लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी भेज दिया गया है। 7 लोग बागीपुर में और 3 लोग समेज में लापता हैं।
बादल फटा तो 2 पुल और 8-9 घर बह गए.. हिमाचल के निरमंड में ज्यादा नुकसान
RELATED ARTICLES