Sunday, July 7, 2024
HomeHindi NewsRSS ने हड़काया तो मंथन में जुटी BJP.. अजित पवार गुट से...

RSS ने हड़काया तो मंथन में जुटी BJP.. अजित पवार गुट से किनारा करने की तैयारी

महाराष्ट्र की राजनीति में उथलपुथल का दौर जारी है। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने एनसीपी के अजित पवार गुट को साथ मिला, राज ठाकरे से भी हाथ मिलाया लेकिन जब नतीजे आए तो भाजपा और उसके सहयोगी चारों खाने चित्त हो गए। वहीं शरद पवार का गुट, शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस को बंपर सीटें मिलीं और 48 लोकसभा सीटों में से 30 सीटें जीत लीं। एनडीए को सिर्पु 17 सीटों से संतोष करना पड़ा। कांग्रेस को महाराष्ट्र में 13, उद्धव गुट को 9 और शरद पवार को 8 सीटें मिलीं। बीजेपी जहां 9 सीटों पर सिमट गई तो शिवसेना 7 और अजित पवार को एक सीट मिली। एक में निर्दलीय ने जीत हासिल की। 2019 में भाजपा ने 23 सीटें जीती थीं। अब आरएसएस के मुखपत्र आर्गनाइजर के लेख के माध्यम से बीजेपी की हार के लिए अजित पवार से गठजोड़ को जिम्मेदार ठहराया गया है। इससे बीजेपी अजित पवार से हाथ झटकने की तैयारी में है।

दुविधा : साथ छोड़ा तो तोहमत, नहीं छोड़ा तो फजीहत

बीजेपी अब दुविधा में है। अगर उसने अजित पवार का साथ छोड़ा तो उस पर आरोप लगेगा कि उसने यूज एंड थ्रो की नीति अपनाई। अगर साथ रहे तो आरएसएस और बीजेपी कार्यकर्ताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा। वैसे भी इस साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने हैं। आरएसएस का मानना है कि अजित पवार गुट को साथ लेकर बीजेपी ने अपनी ब्रांड वैल्यू घटाई है। यही वजह है कि बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ता प्रचार करने के लिए नहीं निकले। अगर विधानसभा चुनाव में ऐसा ही हुआ तो बीजेपी को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। जिस तरह अजित पवार की एनसीपी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है, उससे लगता है कि बीजेपी जल्द ही एनसीपी के साथ रहने या हाथ झटकने पर निर्णय ले सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments