More
    HomeHindi Newsपीएम मोदी ने की बात तो खुशी से फूले नहीं समाए मप्र...

    पीएम मोदी ने की बात तो खुशी से फूले नहीं समाए मप्र के ये हितग्राही

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झाबुआ आए थे। इस दौरान उन्होंने जनजातीय महा सम्मेलन के अवसर पर विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियो से संवाद किया। उन्होंने आहार अनुदान योजना के हितग्राही श्रीमती गोरा बाई सहरिया, रामी बाई सहरिया, वास्तो बाई सहरिया से आमने-सामने का संवाद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने योजना के लाभ मिलने संबंधी जानकारी ली। मोदी ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के हितग्राही प्रकाश वसुनिया, रुखमा बाई डामोर से संवाद करते हुए योजना के लाभ के बारे में जानकारी ली।
    प्रधानमंत्री मोदी ने बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना के हितग्राही दीपक डामोर एवं सचिन चौहान से संवाद करते हुए योजना के लाभ और उससे रोजगार के मिले अवसर की जानकारी ली। पीएम मोदी से बात करके हितग्राही फूले नहीं समाए। उन्होंने कहा कि ये पल उनके लिए यादगार था, जब उनके सामने पीएम मोदी थे और आमने-सामने बात कर रहे थे। इन लोगों ने कहा कि पीएम मोदी सहज स्वभाव के हैं और हंसी-मजाक में बात करते हैं, जिससे लगता ही नहीं कि इतना बड़ा नेता उनसे बात कर रहा है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments