उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में थे। वे यहां से सांसद रहे हैं गोरखनाथ मंदिर के महंत भी हैं। सीएम बनने के बाद भी वे अक्सर आते रहते हैं और उनके दरबार में पहुंचने वाले लोगों की शिकायतें सुनते हैं। आज जब योगी सुबह की सैर पर निकले तो गोरखनाथ मंदिर परिसर में उनकी मुलाकात बच्चों से हो गई। योगी भी प्रसन्नचित्त होकर उनसे बातचीत करने लगे और उनकी कुशलक्षेम पूछा।