फैंस को आखिर जिस चीज का इंतजार था उस इंतजार की घड़ी को आईसीसी ने खत्म कर दिया है। क्योंकि आईसीसी ने टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के वेन्यू और तारीख का ऐलान कर दिया है और इस बार लॉर्ड्स को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनल की मेजबानी मिली है।
11 से 15 जून के बीच खेला जाएगा WTC का फाइनल
अब तक दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा चुका है। पहली बार में फाइनल मुकाबला साउथहैंपटन के मैदान पर हुआ था तो दूसरा फाइनल जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेला गया था तो वह मुकाबला ओवल के मैदान पर खेला गया था। और अब लॉर्ड्स को पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी मिली है।
इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया दो ऐसी टीमें है जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने की प्रबल दावेदार लग रही है। क्योंकि भारत नंबर एक पर है ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर मौजूद है। और ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है।