Friday, July 5, 2024
HomeHindi Newsअमेरिका ने रूस-चीन को घेरा तो चपेट में आया 'पाक'.. मिसाइल कार्यक्रम...

अमेरिका ने रूस-चीन को घेरा तो चपेट में आया ‘पाक’.. मिसाइल कार्यक्रम को तगड़ा झटका

अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों में अब वो गर्माहट नहीं है और न ही अमेरिका को पाकिस्तान की कोई फिक्र है। यही वजह है कि भारत से रिश्ते मजबूत होने के साथ ही अमेरिका ने पाकिस्तान की फंडिंग रोक दी, जिससे आतंकिस्तान के आतंकी अपने बिलों में छिपने के लिए मजबूर हो गए। अमेरिका से फंड रुका तो पाकिस्तान कंगाली की दहलीज पर पहुंच गया और भीख का कटोरा लेकर घूम रहा है। अब अमेरिका ने पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका दिया है। दरअसल अमेरिका ने चीन की 3 कंपनियों और बेलारूस की 1 कंपनी पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिससे पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को बड़ा झटका लगा है। ऐसे में पाकिस्तान को इन कंपनियों से मिसाइल से जुड़े उपकरण की सप्लाई रुक गई है।

अमेरिका ने यह कहा

अमेरिका की ओर से एक बयान जारी किया गया है जिसमें बताया गया कि विदेश विभाग ने कार्यकारी आदेश के तहत 4 संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए हैं। ये संस्थान सामूहिक विनाश के हथियारों के प्रसार कर रहे थे। इन कंपनियों ने पाकिस्तान के बैलिस्टिकमिसाइल प्रोग्राम के लिए जरूरी चीजों की आपूर्ति की है, जिसमें लंबी दूरी का मिसाइल कार्यक्रम भी शामिल है। बेलारूस की कंपनी मिन्स्क व्हील ट्रैक्टर प्लांट ने मिसाइल के लिए विशेष वाहन चेचिस की आपूर्ति की है।

भारत के लिए अच्छी खबर

भले ही अमेरिका का निशाना चीन और रूस समर्थक बेलारूस हो, लेकिन इसकी चपेट में पाकिस्तान भी आ गया है, जो भविष्य में अपनी मिसाइल कार्यक्रम को आगे नहीं बढ़ा पाएगा। यह भारत के लिए अच्छी खबर है कि उसका पड़ोसी देश हर क्षेत्र में बुरी तरह पिछड़ रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments