Sunday, July 7, 2024
HomeHindi Newsपार्टी छिनने के बाद क्या करेंगे शरद पवार? महाराष्ट्र के लिए आज...

पार्टी छिनने के बाद क्या करेंगे शरद पवार? महाराष्ट्र के लिए आज निर्णायक दिन.. जानें किसने क्या कहा

महाराष्ट्र में एनसीपी दोफाड़ हो गई है। कुछ नेता और कार्यकर्ता मराठा छत्रप शरद पवार के साथ हैं, तो करीब 40 विधायक और बड़े नेता अजित पवार के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। पार्टी और चुनाव चिन्ह मिलने के बाद अजित पवार गुट मजबूत होकर उभरा है तो शरद पवार के सामने एनडीए में जाने या नई पार्टी बनाने का ही विकल्प बचा है। ऐसे में आज दोपहर 3 बजे तक शरद पवार गुट को नई पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह चुनाव आयोग को देना है। अब देखना होगा कि राजनीति के चाणक्य शरद पवार क्या करते हैं? जानें महाराष्ट्र के इस घटनाक्रम पर किसने क्या कहा।

अपेक्षित निर्णय था : फडणवीस
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि ये बहुत ही अपेक्षित निर्णय था। अगर आप पिछले 10-15 साल में इस तरह के मामलों में चुनाव आयोग ने जो निर्णय दिए हैं, वे इसी प्रकार के निर्णय हैं। हमारा पूरा विश्वास था कि एनसीपी अजित पवार को मिलेगी। उनके पास बहुमत और संगठन का साथ दोनों हैं।

चोरी को वैध बनाने से लोकतंत्र बर्बाद : आदित्य ठाकरे
शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जब चुनाव आयोग खुद चोरी को वैध बनाना शुरू कर देता है, तो लोकतंत्र बर्बाद हो जाता है। एक बार फिर साबित हुआ है कि चुनाव आयोग ने पूरी तरह से समझौता कर लिया है। वे दिखा रहे हैं कि हम अब स्वतंत्र और निष्पक्ष लोकतंत्र नहीं रहे।

बहुमत अजित पवार के साथ : शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि लोकशाही में बहुमत का महत्व होता है। बहुमत आज अजित पवार के पास है इसलिए चुनाव आयोग ने आज मेरिट पर निर्णय लिया है। लोकतंत्र में फिर से बहुमत सिद्ध हुआ है। मैं अजित पवार को शुभकामनाएं देता हूं।

फैसले का स्वागत है : अजित पवार
एनसीपी प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि चुनाव आयोग ने जो फैसला दिया है, उसका मैं स्वागत करता हूं। हमारी पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न के मामले में चुनाव आयोग ने हमारे पक्ष में फैसला दिया है, हम बहुत खुश हैं और हम उनको धन्यवाद देना चाहते हैं। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि हम चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हैं। पवार साहब (शरद पवार) को नई पार्टी बनानी चाहिए या वापस एनडीए में शामिल होना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट जाएंगे : सुप्रिया सुले
एनसीपी के नाम और चुनाव चिह्न के मामले में चुनाव आयोग द्वारा अजीत पवार के पक्ष में फैसला सुनाए जाने पर सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि जो शिवसेना के साथ उन्होंने किया वही हमारे साथ किया। इस पार्टी का संस्थापक सदस्य एवं संस्थापक नेता एक ही व्यक्ति रहे हैं और वह शरद पवार हैं। माहौल कुछ और है, देश में अदृश्य शक्ति है जो यह सब कर रही है। हम सुप्रीम कोर्ट जरूर जाएंगे। उन्होंने कहा कि बुधवार को इस पर निर्णय लेंगे। वहीं महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि यह सब कुछ हमें अपेक्षित था। जब शिवसेना का फैसला आया था तभी यह अपेक्षित था। यह कोई नई बात नहीं है, यह देश किस दिशा में जा रहा है?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments