भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच आज नागपुर के मैदान पर पहला वनडे मुकाबला खेला जाना है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत के पास तैयारी करने का यह आखिरी मौका है और सिर्फ तीन वनडे मुकाबले भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मिलेंगे। ऐसे में आज हम आपको नागपुर वनडे मुकाबले में भारत की क्या प्लेइंग इलेवन हो सकती है. किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी, केएल राहुल और ऋषभ पंत में से किसे प्लेइंग इलेवन में खिलाया जाएगा सब कुछ बताने जा रहे हैं।
रोहित और गिल करेंगे ओपनिंग, यशस्वी को नहीं मिलेगी जगह
नागपुर वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी की बात की जाए तो कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। यशस्वी जयसवाल भी विकल्प के तौर पर मौजूद है लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिलेगा। क्योंकि शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और रोहित शर्मा तो टीम के कप्तान ही है।
केएल राहुल और ऋषभ पंत में से किसे मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका?
इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी किसे मिलेगी, ये फिलहाल साफ नहीं है। हालांकि कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने केएल राहुल और ऋषभ पंत को लेकर बातचीत तो की है लेकिन उनकी बातचीत से यह समझ नहीं आया है की प्लेइंग इलेवन में कौन खेलेगा हालांकि उनका इंडिकेशन केएल राहुल की तरफ ज्यादा था।
ऋषभ पंत और केएल राहुल, ये दोनों ही खिलाड़ी इस दौड़ का हिस्सा हैं। बात करें अगर ऋषभ पंत को वो टीम की मौजूदा रणनीति यानी अटैकिंग क्रिकेट में केएल राहुल से ज्यादा फिट बैठते हैं। उन्होंने कई बार गज़ब की नॉक खेलकर टीम को संभाला है। हालांकि दूसरी तरफ अगर ODI आंकड़ों पर नज़र डाले तो वो केएल राहुल (49.15 औसत) के ऋषभ पंत (33.50 औसत) से काफी बेहतर हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि मैनेजमेंट किस पर ज्यादा भरोसा जताती है।
अब अगर भारतीय टीम में ऑलराउंडर की बात की जाए तो टीम में अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा हैं। ऐसे में रविंद्र जडेजा का पलड़ा प्लेइंग 11 में जगह पाने के लिए भारी नजर आ रहा है। इसके अलावा अक्षर पटेल भी प्लेइंग इलेवन में खेलते नजर आ सकते हैं।
इसके अलावा स्पिन गेंदबाजी विभाग में वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती हुई दिखाई दे रही है। वहीं तेज गेंदबाजी आक्रमण में मोहम्मद शमी के साथ अर्शदीप सिंह खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं इसके अलावा यादव भी प्लेइंग 11 में खेलते दिखाई दे सकते हैं।
कुछ इस तरह की हो सकती है भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत/केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा/वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।


