More
    HomeHindi Newsआखिर विराट कोहली से इतनी देर तक क्या बात कर रहे थे...

    आखिर विराट कोहली से इतनी देर तक क्या बात कर रहे थे ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री? अब हुआ खुलासा

    भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में शतक जड़ने के बाद विराट कोहली के हौसले बुलंद है। और इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में और ऑस्ट्रेलिया की मीडिया में चर्चा सिर्फ विराट कोहली के नाम की ही हो रही है। और हो भी क्यों ना? जिस देश का प्रधानमंत्री विराट कोहली से काफी देर तक बात करेगा तो फिर उनकी बात तो होनी ही है।

    दोस्तों दो दिनों पहले आपने एक वीडियो सोशल मीडिया पर विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीस का वायरल होता हुआ देखा होगा। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज विराट कोहली से काफी देर तक बातचीत करते नजर आ रहे हैं। और अब इस बात का खुलासा हो गया है कि वह विराट कोहली से इतनी देर तक क्या बातचीत कर रहे थे और किसके लिए ऑटोग्राफ मांग रहे थे।

    विराट कोहली का जबरा फैन निकला ऑस्ट्रेलिया के PM का पर्सनल डॉक्टर

    ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि “मेरा पर्सनल डॉक्टर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का बहुत बड़ा फैन है। एंथनी अल्बानीज कहते हैं कि उसको फैन शब्द कहना काफी छोटा होगा, मतलब मेरा पर्सनल डॉक्टर विराट कोहली के लिए क्रेजी है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें पता चला कि मैं विराट कोहली से मिलने वाला हूं तब उन्होंने कहा था कि मेरे लिए ऑटोग्राफ जरूर लेना।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments