भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच 19 सितंबर से चेन्नई के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। भारतीय टीम का कैंप भी लगभग खत्म हो चुका है और अब चेन्नई में होने वाले टेस्ट मैच को लेकर तैयारियां अंतिम रूप पर पहुंच गई है। भारतीय टीम अभ्यास करेगी और उसके बाद 19 सितंबर को भारतीय टीम चेन्नई के मैदान पर पहले टेस्ट मैच में उतरती हुई दिखाई देगी।
चेन्नई में आज है भारतीय टीम का आराम का दिन
भारतीय टीम का कैंप 13 सितंबर को चेन्नई के मैदान पर शुरू हुआ था। उसके बाद आज भारतीय टीम के खिलाड़ी आराम कर रहे हैं और कल एक बार फिर से भारतीय टीम के खिलाड़ी चेन्नई के मैदान पर उतरेंगे और अभ्यास करते नजर आएंगे। सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट रविश बिष्ट ने आज चेन्नई से जो जानकारी साझा की है उसमें यह बताया गया है कि आज भारतीय टीम आराम कर रही है और मैदान पर थोड़ा बहुत कार्य चल रहा है।
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया ने कैंप लगाने का फैसला किया और ऐसा बेहद कम देखा जाता है कि किसी टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम पिछले कुछ सालों में कैंप लगाती हुई नजर आई है। लेकिन बांग्लादेश ने जिस तरीके से पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया है और फिर भारत के कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने लंबे अरसे से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेली है इसी वजह से कहीं ना कहीं कैंप लगाया गया है।