More
    HomeHindi News89 रनों की शानदार शुरुआत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारी वेस्टइंडीज...

    89 रनों की शानदार शुरुआत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारी वेस्टइंडीज की टीम

    ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीम के बीच होबार्ट के मैदान पर पहला T20 मुकाबला खेला गया। इस पहले T20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज की टीम को 11 रनों से हराकर तीन मैचों की T20 श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वेस्टइंडीज की टीम के सामने 214 रनों का लक्ष्य रखा था जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 202 रन ही बना सकी।

    बेहतरीन शुरुआत के बावजूद वेस्टइंडीज ने गवाया पहला T20 मुकाबला

    वेस्टइंडीज की टीम 214 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम को सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स ने 8.3 ओवर में 89 रनों की शानदार शुरुआत दी। जॉनसन चार्ल्स ने 25 गेंद में 42 तो ब्रेंडन किंग ने 53 रन बनाए।

    इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज की पारी पूरी तरह से बिखर गई और टीम उसे लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओर से एडम जैम्पा ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन सफलता हासिल की। इसके अलावा दो विकेट मारकस स्टोइनिस ने लिए।

    वही ऑस्ट्रेलिया की टीम की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर ने मात्र 36 गेंद में 70 रनों की पारी खेली। वार्नर के अलावा जोश इंग्लिश में 39 और टिम डेविड ने 37 रन बनाए।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments