पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम के बीच मुल्तान के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला गया। इस दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने इतिहास रचते हुए पाकिस्तान की टीम को 120 रनों से हरा दिया. और 34 सालों के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने पाकिस्तान को पाकिस्तान में टेस्ट मैच में हराया है। बेहद शानदार प्रदर्शन वेस्टइंडीज की टीम ने किया है।
वारिकन के पंजे में फंसा पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम के सामने 254 रनों का लक्ष्य था। लेकिन इस टर्निंग विकेट पर यह कहीं से भी आसान होता हुआ दिखाई नहीं दिया। क्योंकि वेस्टइंडीज की टीम के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज जोमेल वारिकन ने सिर्फ 27 रन देकर पांच सफलता हासिल की। इसके अलावा केविन सिंक्लेयर ने तीन और गुडाकेश मोती ने भी दो सफलता हासिल की। पाकिस्तान के सभी 10 विकेट स्पिनर्स ने हासिल किये।
मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के कैप्टन क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने पहली इनिंग में 163 और दूसरी इनिंग में 244 रन बनाकर पाकिस्तान के सामने दूसरी इनिंग में जीत के लिए 254 रन का लक्ष्य रखा।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान का बैटिंग ऑर्डर कैरेबियाई स्पिनर्स की तिकड़ी के सामने किसी ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और सभी 10 विकेट गुडाकेश मोती (11 ओवर 35 रन देकर 2 विकेट), केविन सिंक्लेयर (17 ओवर में 61 रन देकर 3 विकेट), और जोमेल वारिकन (16 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट) की जोड़ी ने चटका डाले।
इस दौरान पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बाबर आज़म के बैट से निकले जिन्होंने 67 बॉल खेलकर 31 रनों की पारी खेली। टीम के 6 खिलाड़ी तो ऐसे रहे जो कि दहाई तक का आंकड़ा तक नहीं बना पाए जिस वजह से पाकिस्तान दूसरी इनिंग में 133 रनों पर ऑल आउट होते हुए ये मैच 120 रनों के अंतर से हार गई।