More
    HomeHindi Newsआतंकियों के एजेंडे को लागू नहीं होने देंगे.. अनुच्छेद 370 पर बोली...

    आतंकियों के एजेंडे को लागू नहीं होने देंगे.. अनुच्छेद 370 पर बोली भाजपा

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हुए हंगामे पर जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और अलगाववादियों के एजेंडे को दोबारा जिंदा करने की कोशिश और साजिश की है। विधानसभा का धारा 370 से कोई लेना-देना नहीं है। चोरी छिपे कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार ने धारा 370 के प्रस्ताव को विधानसभा में लाया है वह गैरकानूनी, असंवैधानिक है। यह देश के साथ सरासर गद्दारी है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस एजेंडे को कभी लागू नहीं होने देगी।

    गुंडागर्दी का परिचय दिया वह असहनीय है

    भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने हंगामे पर कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कश्मीर की पार्टियां जम्मू-कश्मीर का माहौल खराब करना चाहती हैं। स्पीकर जिस तरह नेशनल कॉन्फ्रेंस के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं उससे माहौल खराब हुआ है। जिस तरह इन्होंने भाजपा विधायकों को मार्शल द्वारा निकालकर गुंडागर्दी का परिचय दिया वह असहनीय है। सरकार ही चाहती है कि वहां माहौल बिगड़े। गुप्ता ने कहा कि न तो कोई स्पेशल स्टेटस मिलेगा न कुछ मिलेगा, यह इतिहास बन चुका है।

    हम अपनी आवाज उठाते रहेंगे

    इंजीनियर राशिद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने कहा कि यह पूरी तरह से कानूनी है। हम अनुच्छेद 370 पर एक प्रस्ताव लाना चाहते थे, लेकिन हमें मौका नहीं दिया गया। हमारे पास और क्या विकल्प था? बैनर में अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए के बारे में बात की गई थी, जिसकी हम निंदा करते हैं। यह भाजपा को पसंद नहीं आया। भले ही वे हम पर हमला करना जारी रखें, हम अपनी आवाज उठाते रहेंगे। उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने कहा कि हम वो लोग हैं जो भारत माता को मजबूत करना चाहते हैं। हमने लोगों के हित, उद्योगों, पर्यटन, शिक्षा आदि के बारे में बात की है। लोग देख रहे हैं कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, फारुख अब्दुल्ला और सुरिंदर कुमार चौधरी जो कह रहे हैं वह उनके हित में है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments