पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब से हमारे सभी कैबिनेट मंत्री और विधायक यहां आए हुए हैं। हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बैठक में आए। दिल्ली चुनाव में पंजाब के हमारे साथियों ने बहुत मेहनत की, इसलिए उन्होंने उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पंजाब में हमारी सरकार लोगों के हित में बहुत काम कर रही है, चाहे बिजली का क्षेत्र हो या शिक्षा का, हम वहां काम कर रहे हैं और हमें इसमें और भी तेजी लानी है। उन्होंने कहा कि हार-जीत होती रहती है। हम दिल्ली की टीम के अनुभव का पंजाब में इस्तेमाल करेंगे। हमारी पार्टी अपने काम के लिए जानी जाती है, हम धर्म, गुंडागर्दी की राजनीति नहीं करते। मान ने कहा कि आज हमारी दिल्ली और पंजाब की टीमों ने मिलकर फैसला किया है कि हम पंजाब को एक मॉडल बनाएंगे और देश को दिखाएंगे।
पत्रकारों ने पूछा, कब देंगे एक हजार
पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों ने भगवंत मान से पूछा कि पंजाब में महिलाओं को 1000 रुपए नहीं मिल रहे हैं। इस पर मान ने कहा कि जल्द ही अपने वादे पूरे करेंगे। मान ने कहा कि वादों के अलावा भी कई काम हमने किए हैं। चाहे वह बिजली के क्षेत्र में हो चाहे शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में। हम जल्द ही यह वादा भी पूरा करेंगे। पत्रकारों ने पूछा कि समय बताएं, कब तक 1000 रुपए देंगे तो मान ने इसका जवाब नहीं दिया।
दिल्ली के लोगों ने AAP को नकारा नहीं है
पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान ने पर कहा, पंजाब को सुशासन में, विकास में नेशनल लेवल का मॉडल बनाया जाएगा, उसके लिए आज चर्चा हुई। दिल्ली की हार को लेकर भी मंथन हुआ है। दिल्ली के लोगों ने AAP को नकारा नहीं है, लोगों ने AAP को विपक्ष में बैठाया है, ताकि ये सरकार से लोगों के काम करवा सकें। सभी विधायक एकजुट हैं।