छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सरगुजा में कहा कि सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। हम सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार को सत्ता में आए 13 महीने हो गए हैं और इन 13 महीनों में हमारी सरकार और सुरक्षा बल नक्सलियों के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे हैं। साय ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प लिया है और हम मजबूती से लड़ रहे हैं। सीएम साय गणतंत्र दिवस के समारोह को संबोधित कर रहे थे।
बुजुर्ग मां ने अमित शाह से लिया था वचन
सीएम साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन की सरकार कैंसर रूपी नक्सलवाद के खात्मे हेतु दृढ़ संकल्पित है। सुरक्षा बल के जवान नक्सलवाद के जड़ों पर निरंतर प्रहार कर उसे कमजोर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि देश के गृह मंत्री अमित शाह जब बस्तर आए तो वहां गुंडम गांव की बुजुर्ग मां ने उन्हें वनोपज की टोकरी भेंट कर नक्सलवाद का समूल नाश करने की बात कही।
कोई भी हिंसक विचारधारा नहीं टिक सकती
सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि जब सरकार का इरादा, जवानों का हौसला और जनता का संकल्प मिल जाता है, तो कोई भी हिंसक विचारधारा नहीं टिक सकती। बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान में गुरु घासीदास जी के समतामूलक संदेश, शहीद वीर नारायण सिंह जी की संघर्ष की गाथा, पंडित सुंदरलाल शर्मा जी के छुआछूत विरोधी संघर्ष जैसे आदर्श निहित हैं।