More
    HomeHindi Newsमुल्ला-मौलवी नहीं वैज्ञानिक बनाना चाहते हैं.. योगी ने फिर कठमुल्लापन पर ये...

    मुल्ला-मौलवी नहीं वैज्ञानिक बनाना चाहते हैं.. योगी ने फिर कठमुल्लापन पर ये कहा

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज फिर सदन में सपा और कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज ने देश के उन लोगों को आईना दिखाने का काम किया है। ये लोग जो भारत और भारतीयता को, सनातन परंपरा को अक्सर कटघरे में खड़ा करने का प्रयास करते थे, उन्हें इसका जवाब मिल गया है। योगी ने कहा कि हम तो परंपरागत मुल्ला और मौलवी बनाने की बजाय बच्चों को वैज्ञानिक बनाना चाहते हैं। उप्र में कठमुल्लापन की संस्कृति नहीं चलेगी। इससे पहले भी योगी कठमुल्लापन पर सवाल उठा चुके हैं, जिसका सपा-कांग्रेस ने विरोध किया है।

    चर्चा से भागने का प्रयास करते हैं और स्वीकृति भी देने के लिए तत्पर होते हैं

    योगी ने कहा कि हमारे विपक्षी दल पहले किसी चीज का उपहास उड़ाते हैं, विरोध करते हैं, चर्चा से भागने का प्रयास करते हैं और अंतत: उसको स्वीकृति भी देने के लिए तत्पर होते हैं।

    पीडीए ढोंग, अक्षय वट पहले या अकबर का किला

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी स्नान करके आ गए। यह उनकी स्वीकृति का ही प्रमाण है। दोनों सदनों में समाजवादी पार्टी का आचरण न लोकतांत्रिक था और न ही संवैधानिक था। क्या समाजवादी पार्टी का पीडीए ढोंग नहीं है? ‘उनके नेता’ कहते हैं कि वह अकबर का किला है। लेकिन अक्षय वट पहले से है या किला? योगी ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे बनने के बाद देश का 55 प्रतिशत एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश के पास होगा और उन्नति के द्वार खुल जाएंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments