वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जून महीने में होना है। भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की रेस से बाहर हो चुका है। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तान को जैसे ही पहले टेस्ट मैच में हराया था दक्षिण अफ्रीका की टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल अपनी जगह बना ली है। और अब आस्ट्रेलिया ने जिस तरह से भारतीय टीम को टेस्ट श्रृंखला में 3-1 से हराया है ऑस्ट्रेलिया ने भी लगभग वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए अपनी जगह बना ली है।
और अब यह बात तो तय है कि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच जून महीने में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। और अब इस फाइनल मुकाबले से पहले ही दक्षिण अफ्रीका की टीम के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने बड़ी हुंकार भरी है और साफ तौर पर कहा है कि हमें पता है कि लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया की टीम को किस तरह से हराना है।
हम ऑस्ट्रेलिया को हारना जानते हैं: कगिसो रबाडा
दक्षिण अफ्रीका की टीम के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने कहा कि “हम उन्हें हराना भी जानते हैं। टेस्ट क्रिकेटहमारा सर्वश्रेष्ठ प्रारूप है, जो हम अभी खेल रहे हैं। जब आप दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट और हमारे सभी दिग्गजों को देखते हैं तो वह सभी महान टेस्ट क्रिकेटर रहे हैं। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेटर हैं और पाकिस्तान के खिलाफ यह श्रृंखला शानदार रही है।
आपको बता दें जब आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलने गई थी तब ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी आसानी से दक्षिण अफ्रीका की टीम को हरा दिया था। हालांकि वहां पर परिस्थितियां ऑस्ट्रेलिया के फेवर में थी, लेकिन लॉर्ड्स में एक न्यूट्रल जगह होगी जहां पर किसी भी टीम का पलड़ा भारी हो सकता है।