साल 2023 के वनडे विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेला गया था। इस वर्ल्ड कप में भारत ने बेहद शानदार अंदाज में डोमिनेट किया था। भारत सिर्फ एक मैच हारा था और वो मैच सीधा फाइनल में ही हारा और भारत के हाथ से विश्व कप का फाइनल निकल गया था और ऑस्ट्रेलिया ने भारत की टीम को हरा दिया था। अब उस फाइनल को लेकर राहुल द्रविड़ ने एक बड़ा बयान दिया है।
फाइनल में हमारे साथ नहीं थी किस्मत:राहुल द्रविड़
साल 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शानदार शतकीय पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत दिला दी थी। ट्रेविस हेड ऐसे बल्लेबाज बनकर उभरे थे जिन्होंने भारतीय गेंदबाज के ऊपर पूरा दबाव बनाया और शानदार अंदाज में ऑस्ट्रेलिया को फाइनल जितवा दिया था।
ट्रेविस हेड की उस पारी के शुरुआती कुछ ओवरों में तकरीबन 15 बार हेड किस्मत के सहारे आउट होने से बचे थे। हेड लगातार बीट हो रहे थे लेकिन उनके बल्ले का किनारा नहीं लग रहा था। यही बात राहुल द्रविड़ ने कही है कि उस दिन किस्मत हमारे साथ नहीं थी। हमने हेड को तकरीबन 15 बार बीट किया था लेकिन वो आउट नहीं हुए और उसके बाद वह सेट हो गए और उन्होंने मैच ऑस्ट्रेलिया को जितवा दिया।