More
    HomeHindi NewsChhattisgarh Newsजल महोत्सव जल जगार का शुभारंभ.. जल ओलंपिक में गंगरेल बांध में...

    जल महोत्सव जल जगार का शुभारंभ.. जल ओलंपिक में गंगरेल बांध में रोमांचक खेल

    छत्तीसगढ़ के धमतरी के पंडित रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में प्रदेश का सबसे बड़े जल महोत्सव जल जगार का शुभारंभ हो गया है। बांध के तट पर स्थित बरदिहा लेक रिजॉर्ट में कलेक्टर नम्रता गांधी की मौजूदगी में आजीविका महाविद्यालय धमतरी के टूरिस्ट गार्ड सदस्य माधव सिंह ने वाटर बैलेंसिंग स्पोट्र्स में भाग लेकर जल ओलंपिक की शुरुआत की। उन्होंने गंगरेल के पानी में बनाए बैलेंसिंग स्ट्रक्चर पर लहरों की बीच चलकर दोनों हाथों से समन्वय बनाने का प्रयास किया। इसके बाद थ्रो रो इवेंट में नरहरा जलप्रपात जल प्रबंधन समिति की टूरिस्ट गाइड महिलाओं ने पानी में रस्साफेंक प्रतियोगिता में लिया भाग। समिति की 3 सदस्य सजवन, गणेश्वरी एवं टिकेश्वरी ने उत्साह के साथ नई प्रकार की गतिविधि में भाग लिया।

    जल जागरूकता की दिशा में जल जगार महोत्सव का आयोजन

    जल संरक्षण की दिशा में काम कर रही समिति के सदस्यों ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्य सरकार द्वारा विशेष प्रयास के तहत लोगों को जल जागरूकता की दिशा में आगे बढ़ाने जल जगार महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह पानी के महत्व को बताने एवं संरक्षण की दिशा में अहम प्रयास है। इस कार्यक्रम में जल से संबंधित कयाकिंग, स्वींमिंग, बनाना राईड, फ्री स्टाइल स्वीमिंग, फ्लैग रैन, थ्रो रो, रिवर क्रॉसिंग जैसी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं। दर्शक पूरे परिवार के साथ इसका आनंद उठा रहे हैं। जल जगार महोत्सव के लिए गंगरेल बांध में लाइफ जैकेट, मेडिकल किट सहित सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम स्थल को जल जागरूकता से युक्त स्लोगन, कविता आदि से युक्त बैनर पोस्टरों से सजाया गया है। आयोजन से गंगरेेल बांध का तट आकर्षक एवं मनोरम हो गया है। विशाल जलसंग्रह में विभिन्न प्रकार के जेटस्की, बनाना राइड बोट, कयाकिंग नाव आदि की व्यवस्था ीाी की गई है जिसमें प्रतिभागी उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments