More
    HomeHindi NewsBihar Newsपानी की बौछार-लाठीचार्ज, प्रियंका ने कसा तंज.. पीके ने कंबल देकर जताया...

    पानी की बौछार-लाठीचार्ज, प्रियंका ने कसा तंज.. पीके ने कंबल देकर जताया अहसान

    बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी अभ्यार्थियों का प्रदर्शन चल रहा है तो इस पर राजनीति भी गर्म है। धरनास्थल पर पहुंचे नेता बने प्रशांत किशोर का वीडियो भी चर्चाओं में है। वहीं कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी छात्रों पर पानी की बौछार करने का विरोध जताया और बिहार की नीतीश सरकार पर तंज कसा है।

    कंबल माँगे हमसे और लीड किसी और से कराओगे

    प्रशांत किशोर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि कंबल मांगे हो हमसे और लीड किसी और से कराओगे। दरअसल पीके का कहना था कि हमने तुम्हें कंबल दिया है। इस पर छात्र कहते हैं कि हमने आपसे कंबल नहीं लिया। इसके बाद पीके के समर्थकों और प्रदर्शनकारियों में जमकर विवाद और गालीगलौज तक हुई। पीके और उनके समर्थक छात्रों को धमकाते भी हैं। इसके बाद छात्रों का गुस्सा भी भडक़ गया और उन्होंने विरोध में गो बैक के नारे लगा। छात्रों ने वापस जाने को कहा तो प्रशांत किशोर ने छात्रों को धमकाते हुए कहा कि ज़रूरत से ज़्यादा होशियार बनोगे। देर रात्रि गर्दनीबाग़ धरना स्थल पर हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और यूजर्स इसे पीके की घटिया राजनीति बता रहे हैं। वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी यहां कई बार आ चुके हैं सरकार को निशाने पर ले चुके हैं।

    भ्रष्टाचार रोकने की जगह आवाज उठाने से रोका जा रहा

    कड़ाके की ठंड में पानी की बौछार और लाठीचार्ज पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक्स हैंडल पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि बिहार में तीन दिन के अंदर दूसरी बार छात्रों पर अत्याचार किया गया। परीक्षाओं में भ्रष्टाचार, धांधली, पेपर लीक रोकना सरकार का काम है। लेकिन भ्रष्टाचार रोकने की जगह छात्रों को आवाज उठाने से रोका जा रहा है। इस कड़ाके की ठंड में युवाओं पर पानी की बौछार और लाठीचार्ज करना अमानवीय है। भाजपा का डबल इंजन युवाओं पर डबल अत्याचार का प्रतीक बन गया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments