More
    HomeHindi Newsक्या पुणे टेस्ट के दौरान सच में विराट और साऊदी के बीच...

    क्या पुणे टेस्ट के दौरान सच में विराट और साऊदी के बीच हुई धक्का मुक्की,आखिर क्या है वायरल वीडियो का सच?

    भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच पुणे के मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारत की टीम को 113 रनों से हराते हुए न केवल टेस्ट मैच जीता बल्कि तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त भी हासिल कर ली है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारतीय बल्लेबाजों को स्पिन के जाल में फसाया और भारतीय टीम के पास उसका कोई तोड़ नहीं था।

    लेकिन इस टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और न्यूजीलैंड की टीम के स्टार गेंदबाज टिम साऊदी के बीच धक्का मुक्की होती हुई दिखाई दी। और यह तब हुआ जब विराट कोहली मैदान के अंदर ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे और साऊदी सामने से आ रहे थे तभी दोनों के बीच धक्का मुक्की का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

    हम आपको उस वायरल वीडियो का सच बताते हैं कि क्या वाकई में कोहली और साऊदी के बीच धक्का मुक्की हुई तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। दोनों पुराने दोस्त हैं और दोनों के बीच मजाक चल रहा था। यह वीडियो ऊपर से किसी फफैन ने बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि विराट कोहली और साऊदी एक दूसरे से हंसी मजाक कर रहे हैं और दोनों एक दूसरे को छेड़ रहे हैं। क्योंकि टिम साऊदी और विराट कोहली दोनों एक ही साल में अंडर-19 विश्व कप खेलते थे और तब से ही इन दोनों की काफी दोस्ती है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments