More
    HomeSportsBGT Seriesक्या अंपायर्स के गलत निर्णय का शिकार हुए केएल राहुल? फैसले पर...

    क्या अंपायर्स के गलत निर्णय का शिकार हुए केएल राहुल? फैसले पर बना विवाद

    भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच पर्थ के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की हालत कुछ अच्छी नहीं है। हालांकि पंत और नीतीश कुमार रेड्डी ने पारी को कुछ संभाला जरूर है लेकिन भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर ने पूरी तरह से निराश किया है। लेकिन लेकिन केएल राहुल का आउट होने का जो निर्णय था उस पर सोशल मीडिया पर एक अलग ही तरह का विवाद छिड़ता नजर आ रहा है। क्योंकि केएल राहुल जिस तरीके से आउट हुए हैं अगर कोई भी उसे पहली नजर में देखेगा तो हर किसी को यही लगेगा कि यह आउट नहीं था।

    गेंद और बल्ले का संपर्क हुए बिना केएल राहुल को दिया गया आउट

    भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल को ओपनिंग बल्लेबाजी करने भेजा गया था, और केएल राहुल आज काफी अच्छी तरह से बल्लेबाजी भी कर रहे थे और विकेट पर काफी समय बिता रहे थे। लेकिन मिचेल स्टार्क की एक गेंद पर केएल राहुल गच्चा खा गए। जब केएल राहुल को आउट दिया गया तब देखकर ऐसा लग रहा था कि गेंद और बल्ले के बीच किसी भी तरह का कोई संपर्क नहीं हुआ है लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। और उसके बाद केएल राहुल काफी नाराज भी दिखाई दिए और गुस्से में पवेलियन जाते दिखाई दिए।

    https://x.com/CricCrazyJohns/status/1859830381652082691?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1859830381652082691%7Ctwgr%5E96522af39abf204c5494fc7d940390389ee0f4d1%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Fkl-rahul-left-fuming-after-giving-out-in-controversial-manner-in-perth-test-157133

    हालांकि रिप्ले में देखकर ऐसा लग रहा था कि जब स्निको में रिप्ले दिखाया गया तब केएल राहुल का जो बैट है वह बिल्कुल पैड के करीब से आ रहा था, शायद इसी वजह से यह संशय बना हुआ था की गेंद और बल्ले का संपर्क हुआ है या फिर पैड और बैट का, लेकिन अंपायर ने केएल राहुल को आउट करार दे दिया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments