कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “CCTV पर सवाल उठ रहे हैं, VVPAT की पर्चियां कूड़ेदान में मिल रही है। चुनाव आयोग को इन सवालों के जवाब देने हैं। राहुल गांधी महीनों से सवाल उठा रहे हैं, लेकिन आयोग जवाब नहीं दे रहा, जो “मिलीभगत” का संकेत है। बिहार इनको रंगे हाथों पकड़ेगा भी और सजा भी देगा।”
VVPAT की पर्चियां कूड़ेदान में; CCTV बंद, कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर उठाए गंभीर सवाल
RELATED ARTICLES


