भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी खेली गई और इस सीरीज में भारतीय टीम को 1-3 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक लगाकर इस सीरीज की शानदार शुरुआत की थी। लेकिन उसके बाद अगले चार टेस्ट मैचों में कुल मिलाकर विराट कोहली के बल्ले से सिर्फ 88 रन ही निकल सके।
अब इसी बीच विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार बल्लेबाज और विराट कोहली के सबसे खास दोस्त एबी डीविलियर्स ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली को एक बार फिर से अपने दिमाग को रीसेट करने की जरूरत है।
एबी डीविलियर्स ने विराट कोहली को लेकर कहा कि ” विराट कोहली को एक बार फिर से अपने दिमाग को रीसेट करने की जरूरत है। विराट कोहली को क्रिकेट में भिड़ना काफी ज्यादा पसंद है। लेकिन जब आप अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हो तो इन सब चीजों से दूर रहना बेहतर होता है। एक बल्लेबाज के रूप में आपको हर तरह से तैयार रहना होता है हर एक गेंद पर आपको नए सिरे से तैयार होना पड़ता है चाहे गेंदबाज कोई भी हो।