More
    HomeHindi Newsहताश, निराश और बेबस, इन 3 शब्दों में उलझ गई है विराट...

    हताश, निराश और बेबस, इन 3 शब्दों में उलझ गई है विराट कोहली की कहानी

    क्रिकेट एक टीम गेम है, लेकिन टीम में एक खिलाड़ी ऐसा होता है जो अपना 100% देता है जी जान सब लगा देता हैं लेकिन अगर उसके बाद भी उस टीम को हार नसीब होती है और जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा मेहनत कर रहा है टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बना रहा है टीम के लिए सबसे ज्यादा संघर्ष कर रहा है,अगर उसी खिलाड़ी की आलोचना हो तो यह सही नहीं है।

    आखिर वो खिलाड़ी और कर भी क्या सकता है। मैदान पर इसी तरह का मंजर नजर आया जब बेंगलुरु और हैदराबाद की टीम के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मुकाबला खेला जा रहा था तब विराट कोहली बेंगलुरु की गेंदबाजी को देखकर हताश, निराश और बेबस नजर आए।

    मैदान पर कभी गुस्सा, कभी बेबस नजर आए विराट

    रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का मंजर बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में स्टेडियम में इसी तरह का नजर आया। विराट को तो कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि गेंदबाज इतनी बेरहमी से हैदराबाद के बल्लेबाजों के खिलाफ पिट रहे हैं और आरसीबी की टीम आईपीएल 2024 से बाहर होने की कगार पर भी आ गई है। एक सीजन और जो विराट कोहली का बिना ट्रॉफी के गुजरने वाला है।

    कब ट्रॉफी जीतेंगे कोहली

    विराट कोहली की बात की जाए तो साल 2016 के एक सीजन में विराट कोहली ने 973 रन बना डाले थे ऐसा कोई काम नहीं है जो विराट कोहली ने अपनी फ्रेंचाइजी के हित में ना किया हो लेकिन टीम के खिलाड़ियों का सहयोग नहीं मिल पा रहा है और विराट कोहली के हाथ अब तक ट्रॉफी नहीं लग सकी है एक लीजेंड खिलाड़ी जो अपनी टीम के लिए जा रहा है लेकिन टीम के खिलाड़ी सहयोग नहीं कर पा रहे हैं

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments