Friday, July 5, 2024
HomeHindi NewsICC इवेंट्स के फाइनल में बरकरार है विराट कोहली का जलवा

ICC इवेंट्स के फाइनल में बरकरार है विराट कोहली का जलवा

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेले गए T20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 59 गेंद में 76 रनों की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी हासिल किया। विराट कोहली हमेशा बड़े मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हैं और एक बार फिर उन्होंने दिखा दिया कि जब-जब बड़ा मुकाबला आएगा विराट कोहली अकेले अपनी दम पर मैच जिताते रहेंगे।

जब जब फाइनल में कोहली ने बनाये रन तब तब जीती टीम इंडिया

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला फाइनल साल 2011 विश्व कप में खेला था। जब फाइनल मुकाबले में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जल्दी आउट हो गए थे तो उसके बाद विराट कोहली ने 35 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी और भारत फाइनल जीता था। उसके बाद साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की टीम के पांच विकेट मात्र 69 रनों पर गिर गए थे उसके बाद विराट कोहली ने 34 गेंद में 43 रनों की पारी खेली और भारत फाइनल जीत गया था। और अब साल 2024 के t20 विश्व कप में विराट कोहली के बल्ले से 76 रनों की पारी निकली और भारत चैंपियन बन गया।

साल 2014 के t20 विश्व कप में भी विराट कोहली ने फाइनल में शानदार पारी खेली थी लेकिन विराट कोहली को किसी और का साथ नहीं मिला था और भारत फाइनल नहीं जीत सका था। लेकिन इसके अलावा विराट कोहली ने जब-जब फाइनल में रन बनाए हैं तब तब भारत चैंपियन बना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments