भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच इस वक्त पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। लेकिन टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली खेलते हुए नजर नहीं आए हैं। क्योंकि विराट कोहली ने शुरुआती दो टेस्ट मुकाबले से आराम मांगा था। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि विराट कोहली तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम वापसी करते हुए नजर आएंगे या फिर पूरी टेस्ट सीरीज को मिस करेंगे. क्योंकि फैंस विराट कोहली बनाम जेम्स एंडरसन की भिड़ंत को देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।
2016 से विराट कोहली ने एंडरसन के खिलाफ किया है डोमिनेट
विराट कोहली को शुरुआत में जेम्स एंडरसन ने काफी परेशान किया था। 2015 तक विराट कोहली के खिलाफ जेम्स एंडरसन ने 12 पारियों में 5 बार विराट कोहली को आउट किया। इस दौरान विराट कोहली का एंडरसन के खिलाफ औसत मात्र 8.4 का रहा। इस दौरान एंडरसन के खिलाफ विराट कोहली सिर्फ 42 रन बना सके।
साल 2016 से एंडरसन के खिलाफ विराट कोहली ने डोमिनेट करना शुरू कर दिया। विराट कोहली ने 2016 से एंडरसन के खिलाफ 24 पारियों में 263 रन बनाए और सिर्फ दो बार एंडरसन विराट कोहली का विकेट ले सके। दौरान विराट कोहली का औसत 131.5 का रहा।