More
    HomeHindi Newsअकाय को लेकर प्रेमानंद जी महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली,...

    अकाय को लेकर प्रेमानंद जी महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, वीडियो हो रहा है जमकर वायरल

    भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा आज वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज की शरण में पहुंचे। जबसे वीडियो वायरल हो रहा है तो सोशल मीडिया में लगातार कोहली ही कोहली दिखाई दे रहे हैं क्योंकि लगभग 6:30 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। जिसमें विराट कोहली की पत्नी अनुष्का भी प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद ले रही है और उनसे प्रश्न भी पूछ रही हैं।

    विराट कोहली संग अकाय भी प्रेमानन्द जी महाराज की शरण में पहुंचे

    भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली साल 2023 में भी प्रेमानंद जी महाराज की शरण में पहुंचे थे। उनके साथ अनुष्का शर्मा और उनकी बेटी वामिका भी पहुंची थी। लेकिन इस बार विराट कोहली संग उनके बेटे अकाय कोहली भी पहुंचे। अकाय कोहली का जन्म इसी साल हुआ है।

    https://x.com/RadhaKeliKunj/status/1877614576578998628?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1877614576578998628%7Ctwgr%5Eddfb6caaa74621def7847859784144594bd5c90f%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Fvirat-kohli-and-anushka-sharma-visit-vrindavan-asked-questions-to-shri-premanand-maharaj-160706

    इंटरनेट पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों को श्री प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज से आशीर्वाद मांगते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में, श्री प्रेमानंद जी महाराज को अनुष्का की प्रशंसा करते हुए भी सुना जा सकता है। इस दौरान अनुष्का कहती हैं कि वो पिछली बार जब आई थीं तो उनके मन में कई सवाल थे लेकिन वही सवाल बाकी लोगों ने भी पूछ लिए जिसके चलते वो सवाल नहीं पूछ पाईं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments