भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच 19 सितंबर से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले भारत के सभी खिलाड़ी चेन्नई में कैंप में एकत्रित हो गए हैं। आज सुबह-सुबह विराट कोहली भी चेन्नई पहुंचे और जाते साथ ही विराट कोहली ने वॉर्म अप करने के बाद जमकर अभ्यास किया। कोहली के साथ जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा भी अभ्यास करते नजर आए।
विराट कोहली ने तकरीबन 45 मिनट तक किया अभ्यास
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को लेकर यह खबर निकलकर सामने आई है कि चेन्नई पहुंचते ही विराट कोहली ने तकरीबन 45 मिनट तक जमकर अभ्यास किया है। आमतौर पर हम देखते हैं कि जब एक खिलाड़ी दूर से आता है तो वह पहले आराम करता है, लेकिन विराट कोहली लंदन से चेन्नई पहुंचते ही थोड़ी देर आराम करने के बाद ही मैदान पर पहुंच गए और तय समय के अनुसार विराट हर्डल में भी दिखाई दिए।
दरअसल भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली काफी लंबे अरसे बाद भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे। क्योंकि जनवरी के माह में जब इंग्लैंड की टीम भारत टेस्ट श्रृंखला खेलने आई थी तब विराट कोहली ने निजीकरण का हवाला देते हुए टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। ऐसे में काफी समय हो गया है विराट रेड बॉल से क्रिकेट खेलते नजर नहीं आए हैं लेकिन अब सीधा बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से विराट टेस्ट क्रिकेट में वापसी कागज करेंगे।