रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल के खिलाफ 13 गेंद में 27 रनों की धमाकेदार पारी खेली। हालांकि वह अपनी इस पारी को बड़ी नहीं कर सके लेकिन उन्होंने एक ऐसी शुरुआत दी जिसके बाद रजत पाटीदार और विल जैक्स खुलकर बल्लेबाजी कर सके।
इस मुकाबले में विराट कोहली ने तीन छक्के और एक चौका लगाया और इशांत शर्मा के खिलाफ उनकी भिड़ंत फैंस के लिए खुशियां लेकर आई। क्योंकि विराट और इशांत का फनी बैंटर देखकर फैंस को बहुत मजा आया।
आईपीएल में 6000 गेंद खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अब आईपीएल के इतिहास में 6000 गेंद खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा गेंद खेलने के मामले में शिखर धवन का नाम सामने आता है। शिखर धवन ने अब तक आईपीएल में 5324 गेंदे खेली हैं।