साल 2010 से हम विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच राइवलरी देखते आ रहे हैं। विराट कोहली और जेम्स एंडरसन को हमने लंबे समय तक एक दूसरे का आमना-सामना करते देखा है। कभी जेम्स एंडरसन विराट कोहली के ऊपर भारी पड़े हैं तो कभी विराट कोहली जेम्स एंडरसन के ऊपर भारी पड़े हैं। लेकिन अब जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली की तारीफ में बड़ी बात कह दी है।
एंडरसन की नजर में विराट कोहली है सबसे बड़े फिनिशर
हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को लेकर कहा कि “मुझे नहीं पता कि खेल के इतिहास में विराट कोहली से बेहतर बल्लेबाज़ी करने वाला और स्कोर का पीछा करने वाला कोई और बल्लेबाज़ रहा है या नहीं। उनका स्कोर का पीछा करने का रिकॉर्ड बिल्कुल शानदार है। स्कोर का पीछा करते हुए दूसरी पारी में उन्होंने जितने शतक बनाए हैं, वो हास्यास्पद है।
साल 2012 से एक तरीके से विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच राइवलरी शुरू हुई थी और लगातार दोनों में काफी भिड़ंत भी देखने मिली। लेकिन अब एंडरसन ने जमकर विराट कोहली की तारीफ कर दी है।