भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। आज भारतीय टीम का अभ्यास सत्र कानपुर के मैदान पर जारी है। 1 बजकर 30 मिनट से भारतीय टीम का अभ्यास सत्र शुरू हुआ है। और सबसे पहले मैदान पर विराट कोहली अभ्यास के लिए पहुंचे। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि विराट कोहली ने किस तरीके से अभ्यास किया किन गेंदबाजों का सामना किया और किस तरीके से उनका अच्छा रिदम दिखाई दिया।
अभ्यास सत्र में विराट और बुमराह के बीच हुआ आमना सामना
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अभ्यास कर रहे थे और बुमराह उनके सामने गेंदबाजी कर रहे थे। बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी भी की और विराट ने भी कुछ अच्छे शॉट्स भी खेले। एक अच्छी गेंद बुमराह ने विराट कोहली को की और इंसाइड एज लगा जिस पर बुमराह यह कहते हुए भी दिखाई दिए कि एज लगा है लेकिन विराट कोहली ने कहा कि एज नहीं लगा है। इस तरह से दोनों के बीच एक अच्छी खासी भिड़ंत देखने मिली। विराट ने कुछ थ्रो डाउन्स भी लिए स्पिनर्स की गेंदबाजी भी खेली।
कानपुर टेस्ट में रन बनाने के लिए जमकर अभ्यास कर रहे हैं कोहली
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अभ्यास सत्र में सबसे पहले आए थे। और विराट कोहली ने कानपुर टेस्ट मैच में हर पिच पर अभ्यास किया है। ज्यादातर विराट कोहली थ्रो डाउन को ही खेलते नजर आए। लेकिन बुमराह की गेंदबाजी का भी उन्होंने सामना किया और उन्होंने स्पिनर्स के खिलाफ भी बल्लेबाजी की है।