More
    HomeHindi Newsविराट कोहली ने इस वजह से लिया है ब्रेक, सामने आई बड़ी...

    विराट कोहली ने इस वजह से लिया है ब्रेक, सामने आई बड़ी वजह

    भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच इस वक्त पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शुरुआती दो टेस्ट मैचों से ब्रेक लिया है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि विराट कोहली शायद ही तीसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए दिखाई दें। क्योंकि विराट कोहली किस वजह से बाहर है और किस वजह से उन्होंने ब्रेक लिया है अब उनके दोस्त ने इस बात का खुलासा कर दिया है।

    दूसरी बार पिता बनने वाले हैं विराट कोहली

    भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर उनके दोस्त और दक्षिण अफ्रीका की टीम के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बड़ा खुलासा किया है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स ने कहा है कि “मैंने विराट को मैसेज किया कि कुछ समय से मैं आपसे मिलना चाहता था। आप कैसे हैं? उन्होंने जवाब दिया कि अभी मुझे बस अपने परिवार के साथ रहने की जरूरत है। मैं अच्छा हूँ। हां उनका दूसरा बच्चा आने वाला है। यह पारिवारिक समय है और चीजें उसके लिए महत्वपूर्ण हैं। यदि आप स्वयं के प्रति सच्चे और सच्चे नहीं हैं, तो आप इस बात का ध्यान नहीं रख पाते कि आप यहाँ किस लिए हैं। मुझे लगता है कि ज्यादातर लोगों की प्राथमिकता परिवार है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments