दिल्ली और रेलवे की टीम के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। और इस मुकाबले में भारतीय टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली सिर्फ 6 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए हैं। फैंस को इंतजार था कि विराट कोहली बल्लेबाजी करने आएंगे और अच्छी बल्लेबाजी करेंगे और बड़ी पारी खेलेंगे। लेकिन उन्होंने सिर्फ एक चौका लगाया और अगली ही गेंद पर रेलवे के गेंदबाज हिमांशु सागवान ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।
हिमांशु सागवान ने किया विराट को क्लीन बोल्ड
सांगवान ने विराट कोहली को बोल्ड करके फैंस का दिल तोड़ दिया। विराट का विकेट दिल्ली की पारी के 28वें ओवर में गिरा जब सांगवान ने ओवर की चौथी गेंद आगे पिच की और विराट कोहली गेंद की लाइन मिस कर गए और क्लीन बोल्ड हो गए। देखते ही देखते विराट कोहली का स्टंप हवा में लहराते हुए दूर जा गिरा और सांगवान का अग्रेसिव सेलिब्रेशन देखने लायक था।
विराट ने आउट होने से पहले 15 गेंदों में 6 रन बनाए और इन 6 रन में एक चौका भी शामिल था जो उन्होंने सांगवान की गेंद पर आउट होने से पहले वाली गेंद पर लगाया था। विराट कोहली के बोल्ड होते ही फैंस का दिल टूट गया और वो स्टेडियम से बाहर जाते दिखे।