भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने जीत लिया है। इस टेस्ट मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 3-1 से श्रृंखला में अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय टीम की जीत के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली ने यंग टीम को जीत की बधाई दी है।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज नहीं खेल रहे थे। क्योंकि निजी कारण की वजह से उन्होंने टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस लिया था। लेकिन रांची टेस्ट मैच में जीतने के बाद यंग टीम को बधाई दी है।
विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ” बेहद शानदार सीरीज जीत इस यंग टीम के द्वारा। टीम ने शानदार जज्बा दिखाया।


