चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम के बीच 22 मार्च को आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला खेला जाना है। पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली जब मैदान पर खेलने उतरेंगे तो विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खिलाफ विराट कोहली अगर 6 रन बना लेते हैं तो विराट कोहली के T20 क्रिकेट में 12000 रन पूरे हो जाएंगे। और ऐसा करने वाले वह भारत के पहले खिलाड़ी बन सकते हैं।
विराट कोहली से पहले क्रिस गेल, शोएब मलिक कायरन पोलार्ड,एलेक्स हेल्स यह वह खिलाड़ी है जो T20 क्रिकेट में 12000 रन पूरे कर चुके हैं। लेकिन भारत की ओर से विराट कोहली एक ऐसे बल्लेबाज रहेंगे जिन्होंने 12000 पूरे करने का मौका रहेगा।